Shimla,6 October -राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आगामी 13 अक्तूबर को शिमला के रिज मैदान पर आधुनिक हिमाचल प्रदेश के निर्माता और छह बार के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह अवसर केवल श्रद्धांजलि देने का नहीं, बल्कि उस महान नेता के योगदान को याद करने का भी है, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन हिमाचल के सर्वांगीण विकास — शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, कृषि, पर्यटन और संस्कृति — को समर्पित किया।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह हिमाचल की आत्मा थे,जिन्होंने हर घाटी, गांव और व्यक्ति को अपने परिवार की तरह अपनाया। प्रतिमा का यह अनावरण केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि उनके मूल्यों, समर्पण और जनसेवा की भावना का प्रतीक है।उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे सपरिवार इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हों और उस महान विभूति को नमन करें, जिन्होंने हिमाचल को आधुनिक, विकसित और गौरवशाली राज्य के रूप में पहचान दिलाई।