Mandi, Dharamveer-: मंडी जिले की पहाड़ियां अब फिर से बर्फ की चादर से ढक गई हैं। बीती रात शिकारी देवी और देव कमरुनाग में हल्की बर्फबारी हुई, जिससे घाटियों ने चांदी जैसी चमक बिखेरी।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए यह नजारा बेहद मनोहारी रहा।शिकारी देवी का मंदिर समुद्र तल से 11,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण नवंबर से मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहता है। इस बार भी प्रशासन और मंदिर समिति ने सुरक्षा कारणों से मंदिर के कपाट बंद कर दिए हैं।एसडीएम थुनाग रमेश कुमार ने बताया कि पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है और लोगों से अपील की गई है कि इस दौरान गलती से भी मंदिर या आसपास के क्षेत्रों में न जाएँ, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।इससे पहले, बीते साल अक्टूबर में भी शिकारी देवी में पहली बर्फबारी देखने को मिली थी। वहीं इस साल देव कमरुनाग में हुई बर्फबारी को इस सीजन की पहली बर्फबारी माना जा रहा है।
